नई दिल्ली, 26 नवंबर (IPLDEKHO.COM) : बिहार के समस्तीपुर जिले के छोटे से गांव ताजपुर में जन्मे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने क्रिकेट की दुनिया में कम उम्र में ही अपनी बड़ी पहचान बना ली है। महज 13 साल की उम्र में आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 (IPL Mega Auction 2025) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस (Vaibhav Suryavanshi Base Prize) मात्र 30 लाख रुपये था।
बचपन से है क्रिकेट का जुनून
एक कहावत है ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’ उसी कहावत को चरितार्थ किया है वैभव सूर्यवंशी ने। खेती किसानी से जुड़े वैभव के पिता संजीव (Vaibhav Suryavanshi father) ने बचपन में ही उनके जुनून पर गौर किया और महज पांच साल की उम्र से ही घर पर नेट लगवाकर उनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी। बाद में वैभव का दाखिला समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में करवाया और फिर बेहतर प्रैक्टिस के लिए उन्हें पटना भेजा, जहां कोच मनीष ओझा ने उन्हें ट्रेनिंग दी।
छोटा पैकेट बड़ा धमाका
वैभव सूर्यवंशी भले ही उम्र में बहुत छोटे हैं, लेकिन खेल के प्रति उनकी दिवानगी और उनका हालिया परफार्मेंस देखकर आप भी कहने को मजबूर हो जाएंगे कि ये वाकई ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ है। वैभव ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने मुंबई के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सितंबर 2024 में भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 (India U19 vs Australia U19) टेस्ट सीरीज में शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा।
इस सीरीज में वैभव ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए महज 58 गेंदों में शतक बनाया, जो अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। वैभव की इस पारी में 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। हालांकि, अभी भी सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के मोईन अली के नाम है। मोईन अली ने 56 गेंदों में शतक लगाया था।
आईपीएल 2025 में सबसे युवा खिलाड़ी (Youngest Player of IPL 2025)
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 (IPL Mega Auction 2025) में वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी रहे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, उनकी उम्र 13 साल और 234 दिन है। लेकिन उनकी उम्र को लेकर सवाल (Vaibhav Suryavanshi Age Controversy) भी उठाए जा रहे हैं।
क्या है वैभव सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र (Vaibhav Suryavanshi’s real age)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ यूजर्स ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र (Vaibhav Suryavanshi age) को लेकर सवाल खड़े किए हैं। एक यूजर ने दावा किया है कि वर्ष 2023 में एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में वैभव ने खुद को 14 साल का बताया था, लेकिन एक साल बाद उनकी उम्र 13 साल हो गई। इस दावे के समर्थन में उन्होंने उस इंटरव्यू का क्लिप भी शेयर किया।
करीब पांच सेकंड के इस क्लिप में एक रिपोर्टर वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र (Vaibhav Suryavanshi real age) के बारे में पूछता है, जिस पर वैभव कहते हैं, “27 सितंबर को मैं 14 साल का हो जाऊंगा।” हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि इस वीडियो को यूट्यूब पर 6 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था। पूरा वीडियो यहां देखें।
Hear it from Vaibhav Suryavanshi's own mouth, he is himself saying that he will become 14 years old on 27th September 2023, so after September 2024 he should be 15 years old now 🤷♂️ pic.twitter.com/lNbQ14YG8y
— sohom (@AwaaraHoon) November 25, 2024
वैभव सूर्यवंशी की उम्र के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं। साथ ही हमें यह भी बताएं कि आईपीएल 2025 में आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है। आईपीएल से जुड़ी हर पल की अपडेट के लिए अभी हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें।